‘13वीं जूनियर पंजाब स्टेट नैटबॉल चैंपिअनशिप’ सम्पन्न।

सरदूलगढ़ (मानसा), हैप्पी जिंदल 4 फरवरी (संवाददाता)।
‘नैटबॉल प्रोमोशन ऐसोसिएशन रजि. पंजाब’ की ओर से जिला मानसा के सरदूलगढ़ में करवाई गई प्रदेश स्तरीय ‘13वीं जूनियर पंजाब स्टेट नैटबॉल चैंपिअनशिप 2020 -21 ’ दौरान बरनाला के लडक़े और मानसा जिला की लड़कियों की नैटबॉल टीमों ने शानदार जीत हासिल की है। जिन्हें चैंपिअनशिप के मुख्यातिथी डीएसपी पंजाब पुलिस सरदूलगढ़ अमरजीत सिंह पीपीएस ने पदक व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष जतिंदर आगरा, महासचिव एडवोकेट करन अवतार कपिल, एनएफआई ऑब्जर्वर हरपाल सिंह, एनएफआई पीआरओ अखिलेश बांसल, एनपीए पीआरओ कृष्ण सिंह, नूर सैनिक ऐकैडमी सरदूलगढ़ के प्रबंध निदेशक हरप्रीत सिंह, एनपीए महासचिव मानसा कुलविन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय खेल संस्था से पहुंचे ऑब्जर्वर व कोच:-
गौरतलब है कि ‘नैटबॉल प्रोमोशन ऐसोसिएशन रजि. पंजाब’ की ओर से प्रदेश सरकार द्वारा शुरु किए ‘मिश्न तंदरुस्त पंजाब ’ के अंतर्गत जिला मानसा के सरदूलगढ़ स्थित नूर सैनिक ऐकेडमी के मैदान में 29 जनवरी से 31 जनवरी दौरान करवाई गई तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय ‘13वीं जूनियर पंजाब स्टेट नैटबॉल चैंपिअनशिप 2020-21’ में राज्य के विभिन्न जिलों से लडक़े और लड़कियां दोनों वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए। जिनके बीच मुकाबले करवाने के लिए राष्ट्रीय खेल संस्था ‘भारतीय नैटबॉल संघ’ से ऑब्जर्वर और प्रशिक्षक पहुंचे हुए थे। जिनमें ऐनऐफआई ऑब्जर्वर हरपाल सिंह, प्रशिक्षक खुशदीप सिंह और करमजीत सिंह, एनआईएस प्रशिक्षक हरप्रीत सिंह और सुखचैन सिंह, अंर्त-राष्ट्रीय नैटबॉल खिलाड़ी शशी सिलारीया, राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलविन्दर सिंह और सीमा रानी, राष्ट्रीय नैटबॉल स्वर्ण पदक विजेता सिमरनजीत सिंह पहुंचे हुए थे। वर्णनीय है कि प्रदेश की नैटबॉल संस्था ‘नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब’ संस्था, राष्ट्रीय खेल संस्था ‘भारतीय नैटबॉल संघ’ के साथ सम्बन्धित है और ‘भारतीय नैटबॉल संघ’ संस्था भारतीय ओलंपिक संघ और युवक सेवाएं व खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता हासिल है।
यह रहे नतीजे:-
चैंपिअनशिप के अंतिम समय फाईनल व सेमी फाईनल मुकाबले बड़े ही रोचक रहे। लडक़ों के वर्ग में बरनाला और फाजिल्का के बीच बहुत ही सख्त मुकाबला हुआ हैं। जिसमें बरनाला टीम ने शानदार जीत हासिल की और फाजिल्का टीम ने रजत पदक हासिल किया। जबकि बठिंडा और गुरदासपुर की टीमों ने तीसरे जगह पर रहकर कांस्य पदक हासिल किया। उधर लड़कियों के वर्ग में से चैंपिअनशिप की मेजबान टीम मानसा ने बरनाला की टीम को हरा कर जीत हासिल की है, जिससे बरनाला की टीम को रजत पदक हासिल हो सका। जबकि श्री मुक्तसर साहिब और गुरदासपुर की टीमों ने कांस्य पदक हासिल किया। उल्लेखनीय है कि गुरदासपुर के दोनों वर्गों की टीमों ने तीसरे स्थान पर अपनी पकड़ कायम रखी है।