जालंधर की ज्वेलरी शॉप में दंपत्ति ने चुराया लाखों रुपए सोने के गहने चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी मे हुई रिकॉर्ड

संदीप सिद्धु/ जालंधर के पास इलाके चीमा चौक पर स्थित राजन ज्वेलरी शॉप में देर शाम 7:00 बजे के करीब दुकान में आए दंपति ने लाखों रुपए का गहना चुरा कर वहां से फरार हो गए। गहने चोरी होने की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है।
वी/ओ
महानगर में लगातार चोरी और डकैती की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही तो वही पुलिस की नाकामी भी सामने आ रही है। आज जालंधर शहर की पॉश इलाके चीमा नगर में स्थित राजन ज्वेलर्स दुकान में आए दंपत्ति ने गहने चोरी करने की हरकत ने सबको हैरान कर दिया। सिख नौजवान के साथ आई महिला ने ड्रामा रच कर पहले खुद सोने की चेन लेकर फरार हो गई जिसके बाद सिख नौजवान लाखों रुपए का हाल लेकर वहां से फरार हो गया दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना रिकॉर्ड हो गई पुलिस अब आरोपियों की भाल कर रही है।
वी/ओ
दुकान मालिक राजन ने बताया देर शाम उनकी दुकान में एक्स एक्स नौजवान के साथ महिला आई और उनसे सोने की चेन और गले में पहनने वाला सोने का हार दिखाने की बात की जिसके बाद उन्होंने दंपत्ति जोड़े को चयन और 22 तोले सोने का हार दिखाया। इतने में महिला दुकान से बाहर चली गई जिसके बाद सिख नौजवान ने फोन पर बात करते हुए दुकान में वापस आया और लाखों रुपए का हार लेकर चोरी कर वहां से फरार हो गया।इस घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
बाइट- राजन (दुकान मालिक)
वी/ओ
घटना संबंधी जानकारी देते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह ने बताया 7:00 बजे शाम के करीब दंपत्ति जोड़ा राजन ज्वेलरी शॉप में आया और उसने सोने के गहने दिखाने को कहा जिस में 50 ग्राम सोने का हार और एक चैन लेकर दंपत्ति जोड़ा वहां से फरार हो गया इनके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और इन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
बाइट- गुरमीत सिंह (डीसीपी इन्वेस्टिगेशन जालंधर)
क्लोजिंग- जालंधर शहर में बढ़ रही चोरी और लूट की वारदातों पर पुलिस पुलिस का ढीला रवैया सामने आ रहा है और वही लुटेरे चोरी और लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं।