जालंधर के कस्बा शाहकोट के एफसीआई गोदामो में सीबीआई ने डाली रेड

संदीप सिद्धु/ जालंधर के कस्बा शाहकोट में पड़ते गांव कनिआकला के एफसीआई गोदामो में सीबीआई ने रेड की।सीबीआई के अधिकारी रेड कर रिकार्ड चेक कर रहे है।रेड अभी कितनी देर तक चेलगी इसके बारे में कोई अधिकारी बताने को तैयार नही।