नगर कौंसिल मतदान के प्रचार के लिए फ़िरोज़पुर आए भाजपा नेता अश्वनी शर्मा को किसानों घेरा !

नगर कौंसिल मतदान के प्रचार के लिए फ़िरोज़पुर आए भाजपा नेता अश्वनी शर्मा को किसानों घेरा !
संदीप सिद्धु/ नगर कौंसिल मतदान को लेकर जहाँ लगातार राजनैतिक पार्टी की तरफ से सक्रियता बढ़ाई जा रही है वहां केंद्र में सत्ताधारी पार्टी भाजपा की तरफ से चुनाव और प्रचार के ख़िलाफ़ डट कर विरोध किया जा रहा है। यह विरोध सीधे तौर पर किसान जत्थेबंदियाँ की तरफ से किया जा रहा है।
इसी विरोध का सामना आज भाजपा नेता अश्वनी कुमार शर्मा को फ़िरोज़पुर में करना पड़ा। भाजपा नेता अश्वनी शर्मा आज नगर कौंसिल मतदान के प्रचार के लिए पहुँचे हुए थे। जैसे ही किसान जत्थेबंदियाँ की तरफ से इस बात की भिनक लगी उन्होंने उस का तीखा विरोध करना शुरू कर दिया और उस की गाड़ी का घिराव किया गया। यहाँ ही बस नहीं किसान जत्थेबंदियों ने अशवनी शर्मा की गाड़ी को इस कद्र घेर लिया कि उस पर सोटे के साथ बार भी किये।
इस मौके अश्वनी कुमार ने कहा कि वह किसी तरह डरने वाले नहीं है और लगातार अपना प्रचार करते रहेंगे।
इस सम्बन्धित हमलो का शिकार अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार मतदान कराने का ढोंग रच रही है यदि किसी पार्टी की प्रधान को आकर चुनाव प्रचार करने की इजाज़त नहीं है तो सीधा ही कांग्रेस पार्टी को डिक्लेयर कर देना चाहिए कि वह मतदान जीत चुके हैं।