किसान आंदोलन में शामिल मौड़ खुर्द के किसान की मौत

मौड़ /बठिडा /हैपी जिंदल /कृषि सुधार कानूनों के विरोध में सिंघु बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल बठिडा जिले के गांव मौड़ खुर्द के किसान सतपाल सिंह पुत्र मग्घर सिंह की मौत हो गई।भारतीय किसान यूनियन के महासचिव रेशम सिंह ने बताया कि सतपाल सिंह पांच फरवरी को धरने में शामिल होने के लिए गया था। वहां पर एक ट्राली में रह रहा था। आठ फरवरी को उसकी तबीयत खराब हो गई। नौ फरवरी को उसे मौड़ खुर्द वापस लाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सतपाल के पास सिर्फ सवा एकड़ जमीन थी, जिस पर भी डेढ़ लाख रुपये बैंक का कर्ज है। उन्होंने सतपाल के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा और कर्ज माफ करने की मांग की। उसके घर में उसके वृद्ध माता-पिता ही हैं