अध्यात्मक गुरु का किरदार निभाते हुए नजऱ आएंगे रवि किशन

उड़ान न्यूज़24, भटिंड़ा/ सीक्रेटस आफ लव भोजपुरी एकटर रवि किशन इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म में वह अध्यात्मक गुरु ओशो रजनीश का किरदार निभाते हुए नजऱ आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है। यह फिल्म अप्रैल-मई 2021 में रिलीज़ हो सकती है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग काशी, गोवा, गुजरात और मुंबई में हुई है।