नशा तस्करी में छह आरोपित गिरफ्तार

उड़ान न्यूज़24 संजीव सिंगला
मानसा: थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर की गई छापामारी में जंगीर सिंह वासी आहलूपुर को 25 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया। वहीं थाना जौडकिया पुलिस ने कुलदीप सिंह उर्फ काला व हरबंस सिंह उर्फ बंसी दोनों वासी रामानंदी को मोटरसाइकिल व 24 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया। थाना बोहा पुलिस ने राज सिंह उर्फ काला वासी मंढाली को मोटरसाइकिल व 24 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। इसके अलावा थाना जोगा पुलिस ने जसपाल सिंह उर्फ जस्सी वासी जोगा को आठ बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। वहीं थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने बलजिदर सिंह उर्फ बिदर वासी आहलूपुर को 50 लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। प्रतिबंधित गोलियों और शराब के साथ दो गिरफ्तार जिला पुलिस ने 21 हजार प्रतिबंधित गोलियां व अवैध शराब समेत दो लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।