इनकम टैक्स विभाग ने तापसी , अनुराग कश्यप के यहाँ मारा छापा

4.3.2021। हैड रिपोर्टर हरीश गर्ग बठिंडा। उड़ान न्यूज़24।
बुधवार के इनकम टैक्स विभाग ने तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंटेना के यहाँ रेड डाली। पता चला है कि छापेमारी से कोई आपत्तिजनक चीजे अधिकारियों को नहीं प्राप्त हुई और अब तक विभाग अधिकारियों ने कोई अधिकारित बयान नहीं आया है। विभाग को फैंटम फिल्म कंपनी के कामकाज में गड़बड़ी का शक है। और जांच का दायरा बढ़ सकता है।