बठिंडा-पटियाला रेलवे लाइन पर आज एक जवान लड़की का शव मिला

22.3.2021। सुखमंदर सिंह। उड़ान समाचार 24।
बठिंडा : बठिंडा-पटियाला रेलवे लाइन पर आज टीवी टावर के पास एक जवान लड़की का शव मिला। इस बात का खुलासा करते हुए, मृतक के भाई ने कहा, कि उसकी बहन बे दिमागी तौर पर परेशान थी। वह दवा पर थी, और रात में हम रात के खाने के बाद बिस्तर पर चले गए। सुबह पांच बजे हमें पता चला कि उसकी बहन घर पर नहीं थी।जब आस-पड़ोस में ढूँडा तो उसका शव बठिंडा-पटियाला रेलवे ट्रैक पर मिला। घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने सहारा क्लब की टीम की मदद से शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया और रेलवे यातायात शुरू किया।