सीएम कैप्टन ने भाजपा नेताओं की सुरक्षा के लिए डीसी, पुलिस कमिश्नरों व एसएसपी को दिए निर्देश

29.3.2021। हैपी जिंदल। उड़ान न्यूज़24।
चंडीगढ़ -मलोट में भाजपा विधायक अरुण नारंग के साथ हुई शर्मनाक घटना के बाद पूरे प्रदेश में भाजपाइयों ने प्रदर्शन किए। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में भाजपा नेताओं की सुरक्षा के लिए नए आदेश जारी किए हैं। इस आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी जिलाधीश और एसएसपी इस बात को यकीनी बनाए कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। जिस भी शहर में भाजपा का कोई कार्यक्रम होता है तो वहां के डीसी, पुलिस कमिश्नर व एसएसपी भाजपा नेताओं को सुरक्षा प्रदान करते हुए माहौल को बिगडऩे से रोकें।