कपूरथला में ड्रग प्रभावित क्षेत्र में पुलिस-पब्लिक मीटिंग

8.4.2021। नरेश खोसला & साजन खोसला । उड़ान न्यूज़24
कपूरथला : पंजाब में बढ़ रहे नशा व नशे तस्करीं का धंधा को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को पंजाब पुलिस और प्रदेश सरकार ने चाहे बड़े स्तर पर काबू कर नशा बिक्री चेन सिस्टम तोड़ने का दावा किया । और नशा बिक्री पर अंकुश लगाने की बात कही । परन्तु पूर्ण रूप से प्रदेश में नशा व नशे के तस्करो का जड़ से खत्म करना तभी सम्भव हो सकता है, जब प्रदेश की जनता नशे के दुरुप्रभाव के प्रति गंभीरता से जागरूक हो कर नशा बिक्री करने वाले नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को दे । केवल पब्लिक सहयोग के साथ पंजाब पुलिस नशा व नशे के सौदागरों को जल्द से जल्द काबू करने में सफलता प्राप्त कर सकते है ! आम और खास लोगो को नशे के दुरप्रभाव और तस्करो के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से जिला कपूरथला के थाना सिटी पुलिस एस एच ओ रघबीर सिंह ने सरकार और पुलिस विभाग के दिशा निर्देशों के तहत नशा व नशा तस्करी के धंधे से सबंधित कपूरथला के स्लम क्षेत्र मुहल्ला मेहताबगढ़ के मजूदा कौंसिलरो तथा क्षेत्र निवासियों के साथ बैठक कर उन्हें नशे के दुरप्रभाव के प्रति जागरूक किया । और नशा तस्करी कर नशा बेचने वाले नशा तस्करों की जानकारी थाना सिटी पुलिस को देने की अपील की । और सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखने का आश्वाशन दिया ।