बटाला में किसान मजदूर व्योपारी महा सभा करवाई गई, नामवर किसान नेताओ समेत नामवर पंजाबी गायको ने की शमूलियत


बटाला: कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानी आंदोलन में लोगो को लाम्बन्ध करने को लेकर पंजाब में किसान महा सभाओ का सिलसिला जारी है । इस लड़ी के तहत बटाला की अनाज मंडी में किसान संगठनों की तरफ से किसान मजदूर व्योपारी महा सभा करवाई गई । इस महा सभा मे जहां नामवर किसान नेताओ ने शमूलियत की वही पंजाब के नामवर पंजाबी गायको समेत हजारो की तदात में किसान और किसान बीबीओ के द्वारा शमूलियत की गई ।
इस किसान महा सभा मे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी समेत नामवर पंजाबी गायको जिनमे कमल खान ,रेशम अनमोल , बीर सिंह , देबी मख़सूसपुरिया समेत नवदीप सिंह वाटर केनन जैसे लोगों ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए किसानी आंदोलन में जीत का दावा ठोका । और इस मौके किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि किसानी महा सभाओ और किसानी आंदोलन से केंद्र सरकार बख्लाहट में आ चुकी है । जीत में देरी हो सकती है लेकिन जीत होगी जरूर । वही उन्होंने कहा के कोरोना केवल अंतराष्ट्रीय स्टंट है । किसानी आंदोलन में तो किसी को कोई कोरोना नही हुआ । वही उनका कहना था कि राजनीतिक रैलियों के समय क्या कोरोना खत्म हो जाता है? । उन्होंने कहा कि जब तक जीत नही होती तब तक आंदोलन और महा सभाए जारी रहेगी ।

