आढ़तियों और मजदूरों की हड़ताल के बाद नही हो पाई सरकारी खरीद,मंडियों में पसरा सन्नाटा


मजदूरों ने पर्दर्शन कर कहा कि सीधी अदायगी नही होनी चाहिए
अमृतसर: पंजाब में आज मंडियों में सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है कोरोना के चलते पहले ही सरकारी खरीद 10 दिन लेट शुरू हुई है । लेकिन आज भी मंडियों में सन्नाटा पसरा है , क्योंकि सीधी अदायगी को लेकर आढ़ती और मजदुर हड़ताल पर है । जिस वजह से मंडियों को बन्द कर दिया गया है और आज कोई भी किसान गेंहू लेकर नही पहुंचा।
एक मजदूर कपूर सिंह ने कहा कि किसानों के खाते में सीधी अदायगी के मुद्दे को लेकर आज गेंहू की सरकारी खरीद शुरू नही हो पाई क्योंकि आढ़ती मजदूर हड़ताल पर चले गए है । मजदूरों ने मंडी में पर्दर्शन कर अपना विरोध जताया मजदूरों का कहना है कि वह आढ़ती और किसानों के साथ है अगर किसानो के खाते में सीधे अदायगी होगी तो उन्हें पैसे कैसे मिलेंगे इसीलिए आज उन्होंने अपना समर्थन आढ़तियों के साथ जताया है ।
दूसरी तरफ आढ़तियों का कहना है कि उनका परिवार यही से चलता है सीधे अदायगी से वह अपना परिवार कैसे पाल पाएंगे । उन्होंने कहा कि सीधे अदायगी को लेकर किसान भी खफा है फिर सरकार क्यो सीधे अदायगी करना चाहती है।
दूसरी तरफ मंडी पहुँचे सरकारी अधिकारी का कहना है कि आढ़तियों की हड़ताल की वजह से आज खरीद शूरी नही हो पाई है। उनकी मीटिंग चल रही है उसी के बाद ही कोई फैंसला हो पायेगा।

