(वीडियो)कपूरथला में पंजाब एस सी कमीशन मेम्बर विजिट

वीडियो के लिए नीचे जाएँ ↓
14.4.2021। नरेश खोसला & साजन खोसला । उड़ान न्यूज़24।
कपूरथला : सविधान रचियता भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर साहिब के 130 वे जन्म दिवस के उपलक्ष में मार्क फेड चौंक जिला कपूरथला में एकता पार्टी अध्यक्ष गुरमीत लाल बिटटू की और सभी राजनीतिक पार्टियों का साँझा समागम आयोजित किया गया । इस समागम में पंजाब कांग्रेस एस सी कमीशन मैम्बर तरसेम सिंह सियालका मुख अतिथि के तौर पर शिकत किती व्ही अकाली ,भाजपा , आप व भारतीय आम जनता पार्टी के सीनियर नेतायो ने शिक्त कर भारत देश के सविधान रचियता डा. भीमराव आंबेडकर जी का 130 जन्म दिवस केक काट कर श्रदा पूर्व मनाया । इस मौके डी एस पी शाहबाद सिंह भी विशेष तौर पर पहुंचे इस समागम दौरान पंजाब कांग्रेस एस सी कमीशन मैम्बर तरसेम सिंह सियालका ,एकता पार्टी अध्यक्ष गुरमीत लाल बिटटू तथा भिन्न -भिन्न राजनीतिक पार्टियोके नेताओं व पुलिस अधिकारी शाहबाद सिंह ने बाबा साहिब की जीवनी और सविधान पर प्रकाश डालते उन्हें याद किया ।