शनिवार को संधिग हालातों में गायब हुए अजीत अखबार के सीनियर पत्रकार सिधु का शव तीन दिन बाद एनएफएल की झील में मिला


-पुलिस मामले की कर रही है हर पहलू से जांच
बठिंडा: संदिग्ध हालत में शनिवार से लापता अजीत अखबार के सीनियर पत्रकार कंवलजीत सिंह सिधु का शव समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा एनएफएल की झील से बरामद किया गया। संस्था के वालंटियर कृष्ण बांसल ने शव झील के बीच में से बाहर निकाला तथा संस्था की टीम द्वारा पुलिस की अगुवाई में शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। डीएसपी आशवन्त सिंह की उपस्थिति में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात था। पुलिस द्वारा सिधु मौत को लेकर गहराई से छानबीन की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गौरतल शनिवार 17 अप्रेल को अपने अखबार के दफ्तर से निकलकर गोनियाना रोड पर जा रहे कमलजीत सिंह सिधु का किसी वाहन के साथ एक्सीडेंट हो गया जाने की खबर मिली और उसके बाद घटना सथल पर केवल उनका मोटरसाइकिल पाया गया, मगर सिधु के बारे में कोई भी सुराग नही मिला।



