अमृतसर वेरका पुलिस ने 6 युवको को गिरफ्तार कर किया मामला दर्ज


-पकड़े गए युवक 17 पेट्रोल पंप पर कर चुके है लूट
-पकड़े गए युवको में से दो युवक 12वी क्लास में पढ़ते है
-पेट्रोल पंप के इलावा युवक अब तक कई लूट की वारदातो को दे चुके है अंजाम
-अमृतसर, लुधियाना, जलंधर और तरनतारन में दे चुके है वारदातो को अंजाम
-पेट्रोल पंप पर की गई कई लूट हुई थी सीसीटीवी कैमरे में कैद
अमृतसर: वेरका पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 3 युवको को गिरफ्तार किया, युवको पर कुल 29 मामले दर्ज है और सारे ही मामले लूट के है युवको दुवारा अब तक 17 पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है पुलिस ने मामला दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है पुलिस के आला अधिकारी के मुताबिक जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अमृतसर पुलिस ने बीते 13 तारीख को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब गुप्त सूचना के आधार छापेमारी के दौरान 6 युवको को गिरफ्तार किया था, बाकी 4 युवक भागने में कामयाब हो गए थे, उनमें से 3 युवको मो वेरका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पकड़े गए युवक अब तक कई पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अंजाम दे चुके थे, युवक पेट्रोल पंप पर पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे, पुलिस ने युवको से 2 पिस्तौल, 2 मोटर साईकल और चोरी के 6 मोबाइल बरामद किए है, उच्च अधिकारी हरपाल सिंह के मुताबिक उन्होंने अब तक 17 पेट्रोल पंप के इलावा 6 वारदाते करने का मामला सामने आया है और पूछताछ दौरान 12 और वारदाते सामने आने की सभ्भवना है, उन्होंने कहा, कि युवक तरन तारण से बटाला से अमृतसर से और लुधियाना से पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया है, उन्होंने कहा, कि 2 युवक 12वी क्लास में पढ़ते है और उनका मुख्य सरगना अभी भी फरार है, पुलिस ने इन युवकों का रिमांड लेकर जांच की करवाई शुरू कर दी है।


