नए आदेश जारी होने पर पुलिस का दिखा सिघम अवतार पंजाब में भी बेकाबू हुआ कोरोना, जिलों में नाइट कर्फ्यू

21.4.2021 । हैप्पी जिंदल ।उड़ान न्यूज24।
मौड़ मंडी/ बठिंडा: मुख्यमंत्री की तरफ से कोविड-19 को लेकर नए आदेश जारी किए गए वैसे ही पुलिस और सिविल प्रशासन का नया सिघम रूप देखने को मिला। एसएसपी बठिंडा भूपिंदर सिंह विर्क के आदेशों के चलते शहर मोड़ के डीएसपी कलभूषण शर्मा ने अपनी टीम के साथ एवं एस एच ओ बलविंदर सिंह ढिल्लों ने थाना मोड की समूह टीम के साथ शहर के लोगों को पंजाब सरकार द्वारा की गई आदेशों का पालन करने की अपील की,दर्जनों पुलिस मुलाजिमों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में एक साथ दावा बोलकर कर्फ्यू के दौरान खुली दुकानदारों, बिना मास्क लगाए वाहन चालकों तथा पैदल राहगीरों, होटल मालिकों, शराब के ठेके पर काम करने वाले कारिदोंअपने-अपने घर जाने की अपील करते नजर आए । इसके साथ ही कई स्थानों पर पुलिस अफसर मौके पर चालान ना कटवा कर आगे से तर्क-वितर्क करते दुकानदारों को उनके खिलाफ पर्चा दर्ज होने की चेतावनी देते भी नजर आए। इस समय ईएसआई चरणजीत शर्मा गीता भवन रोड के नजदीक रेडी वालों को अपने-अपने घर जाने की अपील करते नजर आए।
मास्क का अवश्य प्रयोग करें, तभी रह सकते हैं कोरोना महामारी से सुरक्षित
एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओज आन मौड़ शहर की प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी मौड़ द्वारा स्थानीय वाहन चालकों, राहगीरों को रोककर खुद मास्क पहनाए। इस अवसर पर नौजवान वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष ने राहगीरों और वाहन चालकों से अपील कि मास्क का अवश्य प्रयोग करे, तभी कोरोना महामारी से हम सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को पुलिस के डर से नहीं बल्कि अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए मास्क का प्रयोग करना चाहिए। मंगलवार को 300 मास्क बांटे गए जबकि भविष्य में भी यह मुहिम लगातार जारी रखी जाएगी।इस समय डॉक्टर विजय सिंगला हैप्पी जिंदल बाघ वाले,सुमित कुमार, भारत भूषण ,गोयल रेडीमेड वाले, इसके अलावा मोहल्ला निवासी एवं संस्था के सदस्य भी मौजूद थे ।