अमृतसर के नीलकंठ हॉस्पिटल में आक्सीजन खत्म होने की वजह से कई मरीजों की जान गई

24.4.2021 । धर्मवीर गिल्ल । उड़ान 24
लागभग 6 मरीजों की जान आक्सीजन खत्म होने से गयी।
परिजनों ने मुताबिक उनके भाई ने रात को तड़प तड़प कर दी जान।
उनके भाई के साथ साथ कई और मरीजों ने अपनी जान गवाई।
अमृतस्सर : फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर स्थित नीलकंठ हॉस्पिटल में देर रात आक्सीजन खत्म होने से हड़कंप मच गया जिसके बाद धीरे धीरे कुल 6 लोग तड़प तड़प कर अपनी जान गवा बैठे
परिजनों के मुताबिक उनके भाई को।सांस की दिक्कत थी और कल तक उसकी हालत ठीक थी लेकिन देर रात को वह तड़पने लगा देखा तो आक्सीजन उसकी खत्म हो चुकी थी उसके बाद उन्होंने देखा कि होस्पिटक्ल में।आक्सीजन खत्म हो गयी है उसके भाई के साथ वाले बेड पर और कोरोना की वार्ड के मरीज भी धीरे धीरे आक्सीजन खत्म होने की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह गए उनका कहना है कि उनके भाई का शव डॉक्टर उन्हें नही दे रहे ।
वही हॉस्पिटल के डॉक्टर के मुताबिक 5 कोविड के और एक नॉर्मल मरीज जो कि होस्पिटक्ल में दाखिल थे उनकी मौत आक्सीजन की वजह से हुई है उनकव रात को ऑक्सीजन नही मिली डॉक्टर के मुताबिक उन्होंने आक्सीजन मांगी थी लेकिन उनकव आक्सीजन नही मिली उन्हें जवाब मिला कि किसी भी प्राइवेट होस्पिटक्ल को ऑक्सीजन नही दी जाएगी पहले सरकारी होसिताल में आक्सीजन की पूर्ति की जाएगी।