देखिए क्या कहना है पंजाब के आम किसानो का फसल खरीद सिस्टम के बारे में……



खन्ना: एक तरफ़ पंजाब का किसान केंद्र सरकार के खिलाफ नए खेती कानूनों को लेकर लड़ाई लड़ रहा है, वही पंजाब के किसानों को खन्ना और समराला की मंडियों में सरकार की बदइंतजामी के चलते परेशानी झेलनी पड़ रही है, आलम यह है कि ना तो मंडियों में लिफ्टिंग हो रही है, जिस वजह से किसानों को मंडियो में फसल रखने में दिक्कत आ रही है, अगर मंडियो में से लिफ्टिंग हो जाती तो किसानों की मंडी में पड़ी फसल को बारिश से भी बचाया जा सकता था।
वही किसानों का कहना था की सरकार किसानों से मंडी में फसल सीमित नमी के साथ लाने को कहती है अब यहा फसल बदइंतजामी के चलते मंडी में सेकड़ो बोरिया भीग गई है। ऊपर से लिफ्टिंग की समस्या, पहले किसानों का डाटा पोर्टल पर उपलोड करने को लेकर दिक्क़ते आई थी यहा सब बदइंतजामी की वजह से ही है।