दो एसआई आपस में भिड़े ,दोनों नगर निगम लुधियाना में एएसआई के पद पर थे और दोनों सगे भाई भी हैं

लुधियाना में दो एसआई आपस में भिड़े , एक के लगी गोली , जख्मी को लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया । दोनों नगर निगम लुधियाना में एएसआई के पद पर थे और दोनों सगे भाई भी हैं।
लुधियाना के हैबोवाल स्थित दो पुलिस मुलाजिम भाई आपस में भिड़ गए जिसके चलते दोनों ने ही एक दूसरे पर गोली की चलाई । जिसके चलते भाई जख्मी हो गया। दोनों ही पुलिस मुलाजिम है । मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले संबंधी जांच पड़ताल की जा रही है।
इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर दीपक पारेख ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कि दोनों ही पुलिस मुलाजिम है । एक कारपोरेशन में तैनात है , तो दूसरा लोकल पुलिस में । दोनों का आपसी डिस्प्यूट होने के चलते यह सारा वाक्य हुआ है । जिसके चलते मामले संबंधी जांच पड़ताल की जा रही है और जांच जारी है।

