लुधियाना के लडोवाल टोल प्लाजा से बड़ी संख्या में किसानों का जत्था दिल्ली को रवाना

लुधियाना : केंद्रीय खेती कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा लगातार किए जा रहे संघर्ष की श्रृंखला में भारतीय किसान यूनियन कादिया के नेतृत्व में होशियारपुर से बड़ी संख्या में किसानों का जत्था लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा से होता हुआ दिल्ली के लिए रवाना हुआ। जिन्होंने इस दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सहित राज्य की कांग्रेस सरकार को भी जमकर निशाने पर लिया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि केंद्रीय खेती कानूनों के विरुद्ध किसान लंबे समय से दिल्ली के बॉर्डर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों पर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन अफसोसजनक है कि केंद्र सरकार प्राइवेट कंपनियों के हक में काम कर रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम हार नहीं मानने वाले और हमारे दबाव का असर यह है कि बीते दिनों डीएपी के रेट कम किए गए हैं और गेहूं की सरकारी खरीद मंडियों में हुई है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में भी किसानों के आंदोलन का असर देखने को मिला है। वहीं पर पंजाब सरकार पर बरसते हुए उन्होंने राज्य की सियासी पार्टियों को भी निशाने पर लिया और राज्य सरकार पर कोरोना काल से निपटने में असफल रहने का आरोप लगाया। और ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में उसी पार्टी को वोट दी जाएगी जो लोगों के हक में बात करेगी और अगले चुनाव का नतीजा किसान और मजदूर तय करेंगे।

