श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पुर्व के अवसर पर ग्यानी हरप्रीत सिंह ने दिया संदेश…….

14.6.2021 ।हरमिंदर सिंह अविनाश । उड़ान न्यूज़24 ।
तलवंडी साबो (बठिंडा): शहीदों के सरताज पंचम पातशाह साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पुर्व आज पूरी दुनियां में श्रद्धा भावना से मनाया जा रहा है। श्री तख्त साहिब के जत्थेदार ग्यानी हरप्रीत सिंह ने इस अवसर पर सिक्ख कौम के नाम संदेश जारी करते हुए सिक्ख संगत को गुरु साहिब की शहादत के मौके गुरवाणी के साथ जुड़ने का उपदेश देते हुए कहा कि हमको हमारा इतिहास पढ़ना चाहिए और सिक्ख कौम की अलग पहचान को बरकरार रखें।