पी एम और सी एम् पंजाब के पुतले जला कर किया रोष प्रदर्शन………


कपूरथला : बढ़ती तेल, पट्रोल व गैस कीमतों को लेकर कांग्रेस सरकार दुवारा पिछले दिनी केंद्र सरकार के खिलाफ तीखा विरोध पर्दशन किया गया था ! कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन के बाद एकता पार्टी अध्यक्ष गुरमीत लाल बिटटू ने देश के प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी तथा पंजाब कांग्रेस मुख्मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दोनों पुतलो को एकता पार्टी अध्यक्ष की अध्यक्षता में पार्टी वर्करों ने जिला कपूरथला में सड़क पर उल्टा घसीट -घसीट कर दोनों सरकारों के खिलाफ अपना तीखा रोष प्रदर्शन कर पी एम और सी एम पंजाब के पुतलो को मार्कफ़ेड चौंक में अग्नि भेट कर सरकार की कार्य शैली पर कई सवाल खड़े किए।