मौड़ में कांग्रेसियों ने मंजू बाला को टिकेट देने की की मांग……..

15.6.2021 । हरमिंदर सिंह अविनाश । उड़ान न्यूज़24 ।
मौड़ मंड़ी (बठिंडा): पंजाब कांग्रेस पार्टी में जहाँ एक तरफ जंग का माहौल बना हुआ है वहीं अब 2022 की विधान सभा चुनावों के लिए टिकटों की दौड़ भी शुरु हो गई है। मौड चुनाव क्षेत्र के कांग्रेस इंचार्ज मंजू बाला पिछले डेढ़ साल से क्षेत्र में सेवा निभा रहे हैं, जिसके बाद अब क्षेत्र के सरपंचों और अन्य लोगों ने मीटिंग करने के बाद चुनाव क्षेत्र मौड़ से कांग्रेस की टिकेट मंजू बाला को देने की माँग की है।
धरम सिंह प्रधान सरपंच युनियन मौड़ बलाक ने कहा कि क्षेत्र इंचार्ज डॉ. मंजू बाला पिछले डेढ़ साल से दिन-रात एक करके क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे हैं। जिन्होने लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए मेहनत की है। गांव यातरी के सरपंच लछमण सिंह ने कहा कि क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अन्य लोग बांसल परिवार के साथ चट्टान की भांति खड़े हैं। अगर उनको टिकट मिलती है तो उनकी जीत पक्की है।