बठिंडा में मालगाड़ी पर चढ़कर वीडियो बना रहा था युवक, हाई वोल्टेज तारों से चिपककर झुलसा

बठिंडा : बठिंडा में बुधवार को एक युवक हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने के चलते बुरी तरह झुलस गया। पता चला है कि वह एक मालगाड़ी पर चढ़कर वीडियो शूट कर रहा था। शुक्र है कि जान बच गई और इस वक्त गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। वैसे देखा जाए तो यह हादसा नहीं, बल्कि सीधे तौर पर आत्महत्या की कोशिश है, क्योंकि अक्सर ट्रेन की छत पर चढ़ने पर करंट से मौत की घटनाएं सामने आती रहती हैं। वाहियात शौक पालने वालों को अपनी औकात समझते ऐसी हरकत नहीं दोहरानी चाहिए।
घटना संतपुरा रोड पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर में यहां एक मालगाड़ी रुकी हुई थी। एक युवक इस पर चढ़कर वीडियो बना रहा था। अचानक युवक का हाथ ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों के साथ लग गया। इसके कारण करंट का इतना जोरदार झटका लगा कि युवक के सारे कपड़े जल गए और सारा शरीर बुरी तरह से झुलस गया। युवक ट्रेन से नीचे गिरकर दर्द से तड़पने लगा।
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर जनेश जैन, राजविंदर धालीवाल एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की पहचान गुरनुर पुत्र मलकीत सिंह निवासी गोपाल नगर के तौर पर हुई है।
