केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के तहत दुधारू पशुओं की नस्ल सुधारेगी : कमलदीप सिंह संघा

18.6.2021 । सुरिंदर सोनी लुधियाना। उड़ान न्यूज़24 ।
लुधियाना: पंजाब में दुधारू पशुओं की नस्ल में सुधार हेतु वेरका केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के तहत किसानों को प्रोत्साहित करेगी ताकि दूध का उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ किसानों की आमदन में भी बढ़ोतरी की जा सके, जिसे लेकर लुधियाना से फिरोजपुर रोड स्थित वेरका मिल्क प्लांट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिल्कफेड के एमडी कमलदीप सिंह संघा ने खुलासा किया।
संघा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड और गुरु अंगद देव वेटरिनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी के तकनीकी माहिर का सहयोग करेंगे, जिसके तहत लुधियाना, पटियाला, मोहाली, जालंधर और अमृतसर के मिलक प्लांटस द्वारा इस स्कीम को लागू किया जाना है। इसके तहत आईवीएफ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा और इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और दूध का उत्पादन भी बढ़ेगा।
