अमृतसर में दो युवको पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किया गया हमला ; एक युवक की मौत दूसरे को अस्पताल में करवाया गया दाखिल
22.6.2021 । धर्मवीर गिल्ल । उड़ान न्यूज़24 ।
अमृतसर : अमृतसर के तरनतारन रोड पर दो भाइयों पर देर रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला कर दिया गया । तेजधार हथियार से किये गए हमले में एक युवक अवतार सिंह नामक युवक की मौत हो गयी है और दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। हालांकि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमृतसर के तरनतारन रोड पर देर रात काम से घर आ रहे दो भाइयों पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया । दोनो भाइयो पर इतनी तेजी से वार किए गए कि मौके पर ही अवतार सिंह की मौत हो गयी और दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया । मौका-ए-वारदात पर लगे सीसीटीवी में सारी घटना कैद हो गयी । मृतक अवतार सिंह के परिजनों के मुताबिक कुछ लोग उनके बेटो को गालियां निकालते रहे और रात को उसके बेटे पर हमला कर दिया गया । उनका बेटा एक्साइज में काम करता था उनका कहना है कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए । उनका कहना है कि अंतर कालो जो कि आरोपी है उसके पिता पंजाब पुलिस में काम करते है।
पुलिस इंस्पेक्टर परनीत के मुताबिक कल देर रात करीब 11 बजे की घटना है । गाड़ी को निकालने के चक्कर मे ये झगड़ा हुआ है । और यह हमला तेजधार हथियारों से किया गया है और आरोपियों की पहचान हो चुकी है । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।
