लुधियाना पासपोर्ट कार्यालय के बाहर टीटू बानिया का धरना

लुधियाना : हास्य कलाकार टीटू बानिया की ओर से लुधियाना के पासपोर्ट कार्यालय के बाहर धरना दिया गया। टीटू बानिया ने मांग की कि केंद्र सरकार द्वारा हवाई जहाज की टिकटों के भारी रेटों में दखल दिया जाए, जिसका बोझ देश के आम युवाओं पर पड़ रहा है।
टीटू बानिया ने कहा है कि देश में व्यवस्था और नौकरियों की हालत किसी से छिपी नहीं है, जिसके चलते बड़ी संख्या में युवा विदेशों का रुख करते हैं। लेकिन हवाई टिकट बहुत महंगी होने के चलते उनकी जेब पर बोझ पड़ता है। इसी मांग को लेकर वह पासपोर्ट कार्यालय के बाहर धरना देने पहुंचे थे। लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनसे बदतमीजी की। उनका कथित तौर पर मोबाइल भी छीना गया और पुलिस तक बुलाने की धमकी दी गई। उन्होंने मांग की कि हवाई टिकट सस्ती की जाए जिसे लेकर उन्होंने कनाडा और भारत दोनों देशों की सरकारों से मांग की। इसके अलावा उन्होंने पासपोर्ट कार्यालय को सरकारी विभाग के अधीन करने को कहा, जिसे निजी कंपनी चला रही है।
