एंटी ड्रग्स डे पर पुलिस लाइंज़ लुधियाना में साइकिल रैली आयोजित


लुधियाना : पुलिस लाइंज़ लुधियाना में एंटी ड्रग डे के अवसर पर एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जहां ‘एक एहसास’ संस्था के सहयोग से लोगों ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार अग्रवाल द्वारा इस प्रयास को सराहा गया।
संस्था के प्रमुख रूचि बावा ने नशों के खिलाफ साइकिल रैली को काफी अहम बताया। जिससे लोगों को तंदुरुस्त जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी और वे बीमारियों से भी बचेंगे। वहीं पर पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा नशों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत एंटी ड्रग डे पर लोगों को प्रेरित करने हेतु यह साइकिल रैली आयोजित की गई है।
