कपूरथला में एन ओ सी के बिना नक्शा पास इमारतों के सम्बन्धी देखिए फायर ब्रिगेड अधिकारी का क्या है कहना………..


कपूरथला : बीते दिनों जिला कपूरथला में बर्गर हट नाम की दुकान पर अचानक लगी आग ने जहा बर्गर हट सड़ कर स्वाह होने से लाखो का नुकसान हो गया वहीं आग बुझाने में देरी से पहुंचने को लेकर फायर ब्रिगड विभाग कपूरथला को जिमेवार ठहराया जा रहा था ! जब हमारी मीडिया टीम ने फायर ब्रिगेड विभाग कपूरथला के अधिकारी रविंदर कुमार से बर्गर हट पर लगी अचानक आग को बुझने में देरी से पहुंची गाड़ी सबंधी पूछा तो उन्होंने चौकाने वाली बात कहते कहा कि पहली बात हमारे फायर ब्रिगेड विभाग कपूरथला के पास ऐसी कोई बर्गर हट दुकान होने की कोई जानकारी नहीं है ऐसी ही कई और दुकाने , हॉस्पटल या नई इमारते होंगे जिन्होंने फायर ब्रिगेड विभाग से कोई भी एन ओ सी प्राप्त नहीं की गई है! फायर ब्रिगेड अधिकारी ने कहा मुझे यह समझ नहीं आती इन इमारतों के नक्शे कैसे पास हो रहे है ! जब कि नक्शा पास करने से पहले फायर ब्रिगेड विभाग से बिल्डिंग में फायर सिस्टम व आग लगने की सूरत में बिल्डिंग से बाहर निकलने के लिए एक अलग से सीढिया या दरवाजा होना चाहिए । लेकिन नगर निगम कपूरथला के नक्शा विभाग कानून को सिक्के पर टांग नक्शे पास करते जा रहे है ! अब गैर क़ानूनी तरीके से पास हुई बिल्डिंगो व हॉस्पटालो को फायर ब्रिगेड विभाग नॉट निकालने जा रही है इस में सरकारी हॉस्पटल कपूरथला भी शामिल है ! किस अधिकारी या नेता की शेह पर गैर क़ानूनी तरीके से शहर भर में बिना एन ओ सी के इमारतों के नक्शे पास हो रहे है यह अपने -आप में जाँच का विष्य है । अब देखना होगा किस नगर निगम अधिकारी की मिली-भुगत से नक्शे पास हो रहे है । क्या उस अधिकारी पर कोई क़ानूनी करवाई होगी या जाँच के नाम पर करवाई सरकारी फाइलों में दब कर रह जाएंगी। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।