हेरोइन व नशीली गोलिां, भुक्की समेत पांच गिरफ्तार


बठिंडा : बठिडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से नशीली गोलिां, हेरोइन व भुक्की बरामद की है।थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ लाभ सिंह ने गश्त के दौरान स्थानीय ठंडी सड़क पर घूम रहे आरोपित बलकरण सिंह निवासी जनता नगर व कर्मचंद निवासी ढिल्लो कालोनी बठिडा को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 9 किलो भुक्की बरामद किया। थाना बालियांवाली के एसआइ कंवलजीत सिंह ने गांव भूंदड़ के पास की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार बचितर सिंह को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से चार ग्राम हेरोइन बरामद हुई। थाना दयालपुरा के एएसआइ अमृतपाल सिंह ने गांव जलाल से आरोपित लधु सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 690 नशीली गोलियां बरामद की। थाना मौड़ के एएसआइ चरणजीत शर्मा ने मौड़ मंडी की नई अनाज मंडी से आरोपित गुरजंट सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 570 नशीली गोलियां बरामद कर मामला दर्ज किया गया।
♦ मारपीट के दो मामलों में नौ पर केस
24.6.2021 । हैपी जिंदल। उड़ान न्यूज़24 ।
बठिंडा : बठिडा मारपीट के दो विभिन्न मामलों में दो महिलाओं समेत नौ लोगों पर केस दर्ज किया गया है।थाना बालियांवाली पुलिस को शिकायत देकर जसपाल सिंह निवासी गांव रामनिवास ने बताया कि 14 जून को आरोपित हरमन सिंह, उसका भाई जगमन सिंह, पिता सर्बजीत सिंह व दादा रल्ला सिंह निवासी गांव रामनिवास ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने एक ही परिवार के चारों सदस्यों पर मामला दर्ज किया है। थाना तलवंडी साबो पुलिस को शिकायत देकर हरवंत सिंह निवासी गांव मैनुआणा ने बताया कि बीती 22 जून को आरोपित केवल सिंह, उसका भाई मंजीत सिंह, पिता छिदा सिंह, मां अमरजीत कौर व एक अज्ञात महिला निवासी गांव मैनुआणा ने पुरानी रंजिश के चलते उससे मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
