इंटरनेशनल ड्रग डे पर पुलिस ने पकड़ा हुआ नशा किया नष्ट

659 किलो हेरोइन 3000 किलो भूकी और 5 करोड़ 70 लाख नशे के कैप्सूल किये नष्ट
अमृतसर : अमृतसर पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग डे पर आज पंजाब के 10 जिलों से पकड़ा गया नशे का सामान नष्ट किया । इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल ने लोगो को नशे से दूर रहने की अपील की । उन्होंने कहा कि कोर्ट के आर्डर के बाद अलग अलग जिलों से पुलिस के जवान नशे का सामान अमृतसर लेकर आए हैं जिन्हें नष्ट किया गया है।
अमृतसर पुलिस ने अलग अलग जगह से पकड़ा गया बड़े नशे की खेप को नष्ट किया । अमृतसर की एक फैक्टरी में लगे बायलर में इसे नष्ट किया गया । इस अवसर नसुखचैन सिंह गिल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नष्ट किये जाने वाले नशे की खेप में 659 किलो हेरोइन 3000 किलो भूकी और करीब पांच करोड़ 70 लाख नशे के कैप्सूल है जिन्हर आज इंटरनेशनल ड्रग डे पर सारे समान को नष्ट किया गया है।
