नेशनल अवॉर्डी प्लेयरों ने शहीद सुखदेव थापर जी के जन्म स्थल पर श्रद्धांजलि दी; मौजूदा सरकार से की नौकरी की मांग

28.6.2021 । सुरिंदर सोनी लुधियाना । उड़ान न्यूज़24 ।
लुधियाना : लुधियाना के नौघरा स्थित शहीद सुखदेव थापर जी की जन्मस्थली पर आज नेशनल व इंटर नेशनल प्लेयर्स ने पहुंच जहा शहीदों को श्रद्धांजलि दी तो वही हाथ में मेडल पकड़ मौजूदा की सरकार को कोसते हुए कहा कि उन्हें भी तर्क के आधार पर नौकरी दी जाए। इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी कुमार गौरव भी मौजूदा की सरकार को कोसते हुए नजर आए।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए समाजसेवी कुमार गौरव ने कहा कि आज हालात यह हैं कि गोल्ड मेडलिस्ट प्लेयर्स अपना गुजारा चलाने के लिए कोई सब्जी बेच रहा है तो कोई खेतों में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा की सरकार को इन हालातों में प्लेयर्स के हालत को देखते हुए उन्हें भी नौकरी दी जानी चाहिए इस दौरान उन्होंने गुरमीत राणा सोढ़ी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि वह स्पोर्ट मिनिस्टर है पर इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे।
मीडिया से बातचीत करते हुए खिलाड़ियों ने कहा कि नेशनल व इंटरनेशनल खेलने के बाद भी उन्हें मौजूदा सरकार द्वारा कोई बनता मान सम्मान नहीं दिया गया उन्होंने कहा कि उन्होंने मेडल्स को बोरियों में बंद कर रख दिया है । उन्होंने मांग की कि उन्हें भी तरस के आधार पर नौकरी दी जाए ताकि हम अपने घर का गुजर-बसर कर सकें।
