टिपरों पर प्रशासन की कार्यवाही से निराश लुधियाना टिपर अस्सोसीएशन ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने की मुलाक़ात


♦कहा सरकारी मंजूरी के बावजूद हमारे टिप्पर किये गए बंद
लुधियाना : नजायज़ माइनिंग के खिलाफ बीते दिनों चंडीगढ़ माइनिंग टीम व लुधियाना पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के चलते लुधियाना के थाना मेअरबान में करीब 10 से ज्यादा टिपर बंद किए गए हैं । उसको लेकर लुधियाना टिप्पर एसोसिएशन ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और कहा कि हम सरकारी मंजूरी के तहत ही टिप्पर में रेत भरकर ला रहे हैं लेकिन हमें तंग परेशान किया जा रहा है।
इस दौरान टिप्पर एसोसिएशन के प्रधान मोहम्मद ल्यास ने कहा कि बीते दिनों चंडीगढ़ टीम में लुधियाना पुलिस द्वारा हमारे कुछ टिप्पर को रोक बंद किया गया है । और कहा कि हमारे पास सभी प्रकार की मंजूरी है और कागज़ात भी हैं, जिसको देखने के बाद भी टीम की ओर से उनको बंद कर दिया गया । उन्होंने कहा कि शहर में कुछ ऐसे टिप्पर हैं जो बगैर इजाज़त के चल रहे हैं लेकिन हमारे पास सरकारी मंजूरी भी है जिसको लेकर आज ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने भरोसा दिया है कि उनके टिप्पर जल्द ही छोड़ दिए जाएंगे।
