हाईवे में आ रही जमीन का सही मूल्य ना मिलने पर किसानों ने अकाली नेता शरणजीत ढिल्लों के साथ मिल कर जि़ला माल अफसर को दिया मांग पत्र

29.6.2021 । सुरिंदर सोनी लुधियाना । उड़ान न्यज़24 ।
♦केजरीवाल व नवजोत सिधु पर साधा निशाना
लुधियाना : यहां के हल्का साहनेवाल में पड़ते कई गांव की जमीन नेशनल हाईवे द्वारा एकवायर की जा रही है । जिसका सही मूल्य निर्धारित न करने के रोष में किसानों द्वारा इलाके के विधायक व अकाली नेता शरणजीत सिंह ढिल्लों के साथ मिल कर लुधियाना जिला माल अफसर को मांग पत्र दिया गया जिसमें उन्होंने किसानों की जमीनों के सही मूल्य देने की बात कही।
इस दौरान विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व मौजूदा सरकार द्वारा हल्का साहनेवाल के अंतर्गत कई गांव की जमीन हाईवे के लिए एकवायर करने के हुक्म जारी किए हैं । जिसका वाजिब मूल्य भी तय नहीं किया गया । उन्होंने कहा कि जिसको लेकर किसानों में काफी रोष है और आज जिला माल अफसर के ज़रिए डीसी लुधियाना व मौजूदा सरकार को मांग पत्र के जरिए मांग की जा रही है कि किसानों को उनकी ज़मीनों का वाजिब मूल्य दिया जाना चाहिए । इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के अलावा मौजूदा की सरकार को जमकर कोसा ।
वही चंडीगढ़ स्थित आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान पंजाब में सरकार बनने पर बिजली मुफ्त के दावे को भी उन्होंने झूठा वादा करार दिया है । उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग जानते हैं कि उनके साथ कितने वादे पूरे किए गए हैं । वहीं नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पार्टी हाईकमान के साथ बैठक को लेकर भी उन्होंने नवजोत सिद्धू को निशाने पर लिया और कहा कि 2022 में अकाली दल बसपा की सरकार बनेगी ।
