नवजोत सिधु मिसगाइड मिसाइल ; किसी की तरफ भी चल सकता है: सुखबीर बादल

♦नवजोत सिधु मिसगाइड मिसाइल ; किसी की तरफ भी चल सकता है।
♦अपनी तरफ भी चल सकता है।
♦जब नवजोत सिधु क्रिकेटर थे तो खिलाड़ियों से नोकझोक करते थे।

पूर्व डिप्टी सीएम अकाली दल सुखबीर बादल आज अपनी पत्नी हरसिमरत बादल ने साथ सचखण्ड श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे और नतमस्तक होकर वाहेगुरु का शुकराना किया । इस अवसर पर सुखबीर बादल ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के किसानों से ट्यूबवेल के बिल ले रही है तो फिर पंजाब के लोगो को मुफ्त बिजली देने का झूठ क्यों बोल रहे हैं।
सुखबीर बादल ने नवजोत सिधु के बारे में कहा कि सिधु मिसगाइड मिसाइल है; जो किसी के तरफ भी चल सकती है और खुद उनके ऊपर भी गिर सकती है । सिधु जब तक क्रिकेटर थे तब भी उसकी अपने साथियों के साथ नोकझोक रही, जिस पार्टी में रहे उसी पार्टी के खिलाफ खड़े हो गए ।
वही हरसिमरत बदल ने कहा कि केजरीवाल पंजाब में कुछ अनोउन्स करने से पहले दिली में सुधार करें । उन्होंने कहा कि जो पंजाब में कहा है वह पहले दिली में लागू करें । कोरोना महामारी में दिली के हालात बहुत बुरे है । 300 से अगर एक यूनिट बढेगा तो सारा बिल देना पड़ेगा ये लुभावने सपने है। उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन के समय केजरीवाल कहाँ थे अब उन्हें पंजाब की याद आ गयी।
