किसानों ने आज महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर किया चक्का जाम

अमृतसर: एक तरफ कृषि कानून को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे है वहीं दूसरी तरफ किसान आज केंद्र सरकार को महंगाई के खिलाफ घेर रहे हैं । किसानों ने अमृतसर में रसोई गैस सिलंडर सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया।
अमृतसर के गोल्डन गेट पर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया । इस अवसर पर किसानो ने रसोई गैस सिलंडर सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शन में महिला किसानों ने भी साथ दिया और इस मौके किसानों का कहना है कि एक तरफ कृषि कानूनों को रद करवाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ महंगाई बढ़ती जा रही है । रसोई चलानी मुश्किल हो गयी है हर तरफ महंगाई ही महंगाई है। गैस पेट्रोल से लेकर रसोई गैस सिलंडर और सरसों के तेल के बढ़ते दामों ने मुश्किल खड़ी कर दी है । ऐसे हालात में क्या किया जाए समझ से परे है । उन्होंने कहा कि सयुक्त मोर्चे के कहने पर देश भर में पर्दर्शन किया जा रहा है इसकी तैयारिया पहले ही कर ली गयी थी उन्हीने कहा कि केंद्र सरकार महंगयीं पर रोक लगाए क्योंकि इस समय आम जनता महंगाई बढ़ने की वजह से मुश्किल में है।
