संगत मंडी में खूनदान कैंप लगाया; 43 डोनरों ने किया स्वैच्छिा से खूनदान
13.7.2021 । हैपी जिंदल। उड़ान न्यूज़24 ।
बठिंडा: यूनाईटेड वैल्लफेयर सोसायटी व रेडक्रॉस सोसायटी की प्रेरणा और सहयोग के साथ संगत मंडी में फिटनैस हॅब और कार्डीयो जिम के मालिक किंदर मान और संस्था के मैंबर मनजगमीत सिंह की ओर से जिम में एक स्वैच्छिक खूनदान कैंप लगाया गया।जिसमें सिवल अस्पताल बठिंडा से पहुंची बलॅड बैंक टीम ने 43 युनिट खून लिया।
जिम संचालक किंदर मान ने खूनदानियों व मंडी वासीयों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में भी वह खूनदान अभियान में योगदान डालते रहेंगे तांकि युवा पीढी नशों की बुराई से बची रहे और सेहतमंद जीवन जीए । कैंप में खूनदानियों की हौंस्ला अफजाई के लिए यूनाईटेड वैल्लफेयर सोसायटी के संस्थापक विजय भट्ट व रेडक्रॉस सोसायटी बठिंडा के फस्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया शामिल हुए। उन्होंने नौजवानों से अपील की कि इस मानवी लहर को घर-घर पहुँचाए। गुरू की संगत बरनाला बाईपास बठिंडा की ओर से खूनदानियों को यादगारी चिन्न भेंट किये गए। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से कैंप लगाने वाली संस्था को मीमैंटो व प्रशंसा पतर दे कर सन्मानित भी किया गया। कैंप को सफलबनाने में संस्था के मैंबर मनजगमीत, गांव जोधपुर रोमाणा से सुखजिंदर, हरबंस रोमाणा, कोटशमीर से मनदीप सिंह गोरा व पाली मछाना ने भरपूर सहयोग दिया व खूनदानियों की सेवा संभाल की।