चुनाव में नौजवान पंजाब का भविष्य बदलेंगे: बलकार सिद्दु

14.7.2021 । हेड रिपोर्टर हरीश गर्ग बठिंड़ा।
रामपुरा फूल से आम आदमी पार्टी के संभावित उम्मीदवार पंजाबी लोक गायक बलकार सिद्दु ने अलग-अलग पार्टियों से आए नौजवानों का सिरोपे डाल के स्वागत किया। और कहा कि पंजाब की जनता दोनो रिवाइती पार्टियों से तंग आ चुके हैं और राजनीती में बदलाव चाहते हैं। और इस बार के विधान सभा चुनाव में नौजवान पंजाब का भविष्य बदलेंगे।