पंजाब की जनता को गुमराह कर रहे हैं कांग्रेसी: रणजीत सिंह खोजेवाल

14.7.2021। नरेश खोसला । उड़ान न्यूज़24।
कपूरथला: शिरोमणि अकाली पार्टी नेताओं की बैठक पंजाब पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर निर्मल सिंह के ग्रह स्थान ढांडल गांव जिला कपूरथला में हुई । जिसमें पी ए सी मेंबर बनने पर पार्टी वर्करों ने रणजीत सिंह खोजेवाल को सम्मानित किया गया ! मीडिया से बातचीत करते उन्होंने पंजाब कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते कैप्टन अमरिंदर सिंह को घेरते कहा कि पहले श्री गुरु गुटका साहिब हाथो में पकड़ कर पंजाब की जनता से झूठे वायदे कर सत्ता में आए! प्रदेश में बिजली समझौते को लेकर पिछले साढे चार सालो से सियासत कर प्राइ वेट कम्पनियो से बिजली समझौते रद्द करने का मुद्दा बना कर पंजाब की जनता को गुमराह करने की राजनीती मुख्यमंत्री से लेकर कोंग्रेसी मंत्री कर रहे है ! जब कि कांग्रेस पार्टी हाई कमांड का भ्र्ष्टाचारी असल चेहरा जग जहर होने से साफ हो चूका है कि पंजाब में बिजली समझौते को लेकर तीन प्राइवेट बिजली कम्पनियो से 16 करोड़ 35 लाख रूपये रिश्वत के रूपी पार्टी फंड कोंग्रेसी पार्टी वसूली कर रही है ! कांग्रेस सरकार किस तरह बिजली समझौते रद्द कर सकती जब केंदर की पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार ही समझौते हुए हेैं ! भर्ष्टाचारी कांग्रेसी सरकार की नीतियत और नीति का खुलासा प्रदेश की जनता के सामने हो चुका है ! अब 2022 में प्रदेश की जनता इसे चलता कर रही है !