अनमोल गगन मान के खिलाफ देश द्रोही मामला दर्ज हो: अकाली और बसपा नेता


कपूरथला : आप पार्टी महिला नेता व् पंजाबी गायक अनमोल गगन मान द्वारा एक इंटरव्यू दौरान डा. बी आर आंबेडकर साहिब जी द्वारा लिखित भारतीय सविधान को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर की गई टिप्पणी के विरोध में रोष पंजाब में लगातार में बढ़ता जा रहा ! आप पार्टी महिला नेता व् पंजाबी गायक अनमोल गगन मान द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल व बसपा पार्टी ने प्रदेश भर में सांझे तौर पर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तथा अनमोल गगन मान के पुतले फुंक मुजारे करने का ऐलान किया गया था ! इसी कड़ी के तहत जिला कपूरथला में शिरोमणि अकाली दल व बसपा पार्टी की और सांझे तोर पर शहीद भगत सिंह चौंक में आप पार्टी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तथा अनमोल गगन मान के पुतले के साथ पिट सियापा कर उन्हें अग्नि भेट किया गया ! इस मौके शिरोमणि अकाली दल व बसपा पार्टी नेताओं ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अनमोल गगन मान के खिलाफ देश द्रोही का मामला दर्ज करने की मांग की। वहीं आप पार्टी के दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से उन्हें पार्टी ने निकालने की मांग की।