19 तारीख को पार्लिमेंट के सेशन दौरान एमपी कृषि कानूनों का करें विरोध: किसान नेता


♦लुधियाना व फतेहगढ़ के मेंबर पार्लियामेंट को दिया मेमरंडम
लुधियाना: पिछले लंबे समय से किसान कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं तो वही 19 तारीख को पार्लिमेंट सेशन के दौरान किसानों द्वारा पैरलल पार्लिमेंट चलाने की बात व विपक्षी मेंबर पार्लिमेंट को मेमोरेंडम देकर विरोध जताने की बात को लेकर लुधियाना व फतेहगढ़ साहेब के मेंबर पार्लिमेंट को किसानों द्वारा मांग पत्र दिया गया है जिसमे उन्होंने पार्लिमेंट में किसानों के पक्ष में विरोध जताने की बात कही है ।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के फतेहगढ़ साहिब से एमपी अमर सिंह ने कहां की किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर मेमोरेंडम दिया गया है उन्होंने कहा कि जो विपक्षी दल अब किसानों के पक्ष में बोलने की बात कर रहे हैं वे पहले ही इन कानूनों का समर्थन कर चुके हैं इस दौरान उन्होंने जहां अकाली दल को निशाने पर लिया तो वही केंद्र की मोदी सरकार को भी जमकर कोसा।
इस दौरान किसान जथेबंदियों के नेताओं ने कहा कि आज फतेहगढ़ साहिब व लुधियाना के मेंबर पार्लिमेंट को मेमोरेंडम दिया गया है जिसमें किसानी मामलों को लेकर अवगत करवाया गया है । उन्होंने कहा कि इसमें बताया गया है पार्लिमेंट में कोई भी मेंबर वाक आउट नहीं करेगा और जमकर किसानों के पक्ष में विरोध करेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी के साथ पैरलर पार्लिमेंट भी चलेगी जिसमें तमाम मुद्दों को विचार-विमर्श कर देखा जाएगा । इस दौरान उन्होंने इलेक्शन को लेकर भी कहा कि इलेक्शन लड़ना सबका अधिकार है।
