कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने लुधियाना पश्चिमी विधानसभा सीट के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र

कैबिनेट मंत्री और लुधियाना के पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशू की ओर से मिनी सचिवालय में आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया गया। पत्रकारों से बातचीत में जहां उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। वहीं पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को राहत देने को उन्होंने अदालती प्रक्रिया का हिस्सा बताया। कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा आज पंजाब दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वे खुद भी उसमें शामिल होने को जा रहे हैं। जबकि शिरोमणि अकाली दल द्वारा मजीठिया को पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अमृतसर पूर्वी सीट से चुनाव में उतारने संबंधी ऐलान पर उन्होंने कहा कि वक्त आने पर दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा।