आजाद उम्मीदवार ने झुग्गी में खोला अपना कार्यालय
-बोले महलों से विधानसभा चुनाव प्रचार कर के विधायक नहीं बनूंगा मेरी लड़ाई पूंजीपतियों से
पंजाब के लुधियाना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में 198 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं सभी ने अपने अपने तरीके से नामांकन पत्र दाखिल किए हैं लेकिन इनमें से एक उम्मीदवार ने अलग ही तरीके से अपने दफ्तर को खोला है जीक्रय जोग है कि लुधियाना के विधानसभा क्षेत्र उत्तरी से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे रमनजीत लाली ने अपना दफ्तर झुग्गी में खोला है कहा कि वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चल रहे हैं काकी उनकी लड़ाई पूंजी पतियों के साथ है और इससे एक अच्छा संदेश भी जाएगा