जिला सांझ केंद्र कपूरथला में करवाई मीटिंग , महिला शक्तिकरण के लिए किया विचार विमर्श

पुलिस सांझ केंद्र जिला कपूरथला की इंचार्ज इंस्पेक्टर परमजीत कौर की अगवाहि में एक मीटिंग जिला सांझ केंद्र कपूरथला में करवाई गयी जिस में जिला पुलिस सांझ केंद्र कमेटी के सभी सदस्य शमिल हुए तथा मीटिंग में महिला शक्तिकरण के लिए विचार विमर्श किया गया। इस मौके पुलिस सांझ केंद्र जिला कपूरथला के सदस्य एडवोकेट चंदन पूरी , एडवोकेट चन्दर शेखर ,बी एन गुप्ता , अमरजीत सिंह धपई तथा जसवीर सिंह ने सांझे तौर पर कहा कि वे महिला शक्तिकरण के लिए हर संभव यत्न करने के लिए सदा तैयार है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 8 मार्च को महिला शक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि चाहे महिलाओं की चकित्सा की बात हो या शिक्षा की आज के समय मे महिलाओं को हर तरह से शक्त करने की बहुत जरूरत है। उन्होंने एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस पंजाब तथा सीनियर पुलिस कप्तान कपूरथला को कमेटी के सभी सदस्यों की ओर से उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिये किये जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद करते हुऐ पूर्ण आश्वासन दिलवाया कि वे महिला शक्तिकरण के लिए हर संभव कोशिश करेगें।